जिनके भी दोस्त में होती हैं ये 3 आदतें, उनकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद

Story created by Renu Chouhan

26/07/2024

चाणक्य नीति ने हमें जीवन को सही राह पर जीने के बारे में बहुत कुछ सिखाया है.

Image Credit: Openart

इसी नीति में एक श्लोक है "दुराचारी दुरा दृष्टि,दुरावासी च दुर्जनः, यन्मैत्री क्रियते पुम्भिर्भर: शीघ्रं विनश्यति॥"

Image Credit: Unsplash

इसका अर्थ है कि अगर आपके दोस्त में ये 3 आदतें हैं तो आप जल्द ही नष्ट हो जाएंगें.

Image Credit: Openart

यानी अगर आपके दोस्त बुरे चरित्र वाले हैं, अकारण दूसरों को हानि पहुंचाने वाले हैं और गंदे स्थान पर रहते हैं, तो आपका जीवन भी जल्द ही बर्बाद हो जाएगा.

Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने आगे बताया कि दोस्ती करने से पहले उस इंसान को अच्छे से जांच-परख लें. 

Image Credit: Openart

अगर उनमें ये तीन दोष नहीं हैं तो आप भविष्य में हानि से बच जाएंगे. और अगर ये दोष हैं तो उससे दूर ही रहा जाए.

Image Credit: Openart

इतना ही नहीं, आचार्य ने यह भी लिखा कि सभी साधु-संतों, ऋषि-मुनियों का कहना है कि दुर्जन का संग नरक में वास करने के समान होता है. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here