इंजीनियर या डॉक्टर बनने के लिए कितने रुपये लगते हैं?
Story created by Renu Chouhan
25/08/2024
डॉक्टर बनना हो या फिर इंजीनियर ये दोनों ही फील्ड ऐसी हैं जो बहुत पॉपुलर भी हैं और लोगों को गुमराह भी करती हैं.
Image Credit: Pixabay
क्योंकि जिन्हें ये करियर चुनना होता है या फिर डॉक्टर का इंजीनियर बनना होता है, उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी सालों से प्लानिंग करनी होती है.
Image Credit: Pixabay
इन दोनों की फील्ड में पढ़ाई महंगी होती है, लेकिन कितनी और इसकी प्लानिंग कैसे कि जा सकती है, ये सब कुछ आपको बता रहे हैं थॉमसन डिज़िटल एंड क्यू एंड आई के सीईओ विनय सिंह.
Image Credit: Pixabay
तो सबसे पहले आपको बता दें कि सब कुछ मिलाकर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री का खर्च 5 से 20 लाख का हो सकता है.
Image Credit: Pixabay
इसके अलावा MBBS डिग्री हासिल करने के लिए भी खर्च 20 से 25 लाख का आता है. इसके बाद पोस्ट ग्रैजुएशन का खर्च अलग.
Image Credit: Pixabay
तो अगर आपको इन दोनों में से कोई भी स्ट्रीम चुननी है तो आप इस तरह से प्लानिंग कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
पहले सेविंग - छोटी-बड़ी सेविंग कोई भी हो, दोनों ही चलेंगी, लेकिन सेविंग जल्द शुरू करनी होगी. इसके लिए आप इनवेस्ट भी कर सकते हैं. जैसे PPF, म्युचुअल फंड्स, FD या फिर सुकन्या समृद्धि योजना.
Image Credit: Unsplash
एजुकेशन लोन - अगर आपके पास सेविंग्स नहीं है तो आप पढ़ाई के लिए लोन भी ले सकते हैं. लोन की सुविधा आपको लगभग सभी बैंकों में मिल जाएगी.
Image Credit: Unsplash
सरकारी स्कीम - इसके अलावा आप सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (CSIS) के लिए भी ट्राय कर सकते हैं. ये गरीबी रेखा में आने वाले बच्चों के लिए होती हैं.
Image Credit: Pixabay
स्कॉलरशिप - मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप के लिए भी बच्चे ट्राय कर सकते हैं, ये आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपको मिलती है. इसके लिए पहले रिसर्च करें और फिर अप्लाई करें.
Image Credit: Pixabay
बजट बनाएं - आपको अपनी इस पढ़ाई के लिए पहले से ही बजट तय करना होगा और उसी हिसाब से अपने सभी खर्चे तय करने होंगे.
Image Credit: Unsplash
पार्ट-टाइम जॉब - कई यूनिवर्सिटी वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पार्ट टाइम जॉब भी देती है, आप उससे भी अपने खर्चे पूरे कर सकते हैं या फिर सेव कर सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
प्लानिंग - पढ़ाई शुरू करने से पहले फाइनेंनशल प्लानिंग के लिए खुद को एजुकेट करें. इसके लिए किताब पढ़ें, सेमिनार अटेंड करें या फिर किसी एक्सपर्ट से एडवाइस लें.
Image Credit: Pixabay
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
भ्रष्ट लोगों की नींद उड़ाने वाला ये 'वायरल' IAS अधिकारी, कभी बनना चाहता था कबाड़ीवाला!
Click Here