Byline: Renu Chouhan
3/09/2024
वो कौन-सा जानवर जिसका खून सफेद होता है?
Image credit: Unsplash
हम लोग अगर खून की बात करेंगे, तो हमारे दिमाग में एक लाल रंग के लिक्विड की छवि बनेगी.
Image credit: Unsplash
आपको कभी भी खून सफेद रंग का नहीं दिखेगा या उसकी छवि बनेगी.
Image credit: Unsplash
लेकिन इस धरती पर ऐसे जानवर हैं जिनका खून लाल नहीं बल्कि सफेद रंग का होता है.
Image credit: Unsplash
जी हां, उन्हीं में से एक है ये जानवर या कीड़ा जिसे आपके जरूर ही देखा होगा. कई बच्चे तो इस कीड़े को हेलिकॉप्टर भी कहते हैं.
Image credit: Unsplash
आपने सही समझा ये कीड़ा है ग्रासहॉपर यानी टिड्डा, जिसका खून लाल नहीं बल्कि सफेद रंग का होता है.
Image credit: Unsplash
टिड्डा दिखने में हरे या फिर हल्के पीले रंग का होता है, इसके पंख बड़े ही तेज़ और फुर्तीले होते हैं.
Image credit: Unsplash
लेकिन इसका खून सफेद होने कि वजह है इस कीड़े का आर्थ्रोपोडा जीवों से संबंध.
Image credit: Unsplash
आर्थ्रोपोडा यानी ऐसे जीवों का समूह जिनकी रीढ़ की हड्डी नहीं होती, पैर जुड़े रहते हैं और इनके शरीर पर एक कवच की तरह स्किन होती है, जो बदलाव के साथ निकलती रहती है.
Image credit: Unsplash
इन आर्थ्रोपोडा जीवों में रेड ब्लड सेल्स नहीं होते बल्कि इनके शरीर में हीमोलिम्फ (Haemolymph) नाम का सफेद ब्लड सेल होता है.
Image credit: Unsplash
आर्थ्रोपोडा जीवों में टिड्डे ही नहीं बल्कि मकड़ी, चींटियां, मधुमक्खियां, केकड़े, झींगे, मिलीपेड और सेंटीपीड आदि शामिल होते हैं.
Image credit: Unsplash
इसी वजह से इन कीड़ों में या जीवों में लाल की जगह खून सफेद रंग का होता है.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
वो कौन-सा जानवर है जो कूद नहीं सकता?
दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग किस जानवर में है?
इस जानवर के सिर में होता है दिल
Click Here