@Instagram/saanandverma 
3/09/2024
Byline Renu Chouhan

दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग किस जानवर में है?

आपके दिमाग में इस सवाल का जवाब क्या आया? कुत्ता या फिर कछुआ?

Image Credit: Unsplash 

क्योंकि कुत्तों की वफादारी और कछुओं के धीमी समझदार चाल के बारे में सोचकर आपके दिमाग में ये जवाब आया होगा.

Image Credit: Unsplash 

लेकिन आपको बता दें कि दुनिया का समझदार जानवर धरती पर रहता ही नहीं है तो!

Image Credit: Unsplash 

दरअसल, सबसे समझदार जीव धरती पर नहीं बल्कि पानी में रहता है.

Image Credit: Pixabay

ये और कुछ नहीं बल्कि ऑक्टोपस है. और इसके शरीर में एक या दो नहीं 9 दिमाग होते हैं.

Image Credit: Unsplash 

इसी वजह से फीफा वर्ल्ड कप 2010 के दौरान एक ऑक्टोपस से भविष्यवाणी कराई गई जो सच भी साबित हुई.

Image Credit: Unsplash 

इस ऑक्टोपस का नाम था 'पॉल द ऑक्टोपस', जिसने अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन फुटबॉल मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी.

Image Credit: Unsplash

ऑक्टोपस की सिर्फ यही एक खासियत नहीं बल्कि इस जीव के सीने में एक या दो नहीं बल्कि 3 दिल होते हैं.

Image Credit: Unsplash

दो इसके गलफड़ों में ब्लड को पंप करने का काम करते हैं और तीसरा दिल शरीर के बाकि हिस्सों को ऑक्सीजन देता है.

Image Credit: Unsplash

वहीं, ऑक्टोपस का खून भी नीला होता है.

Image Credit: Pixabay

बता दें, ऑक्टोपस को हिंदी में 'अष्टबाहु' कहते हैं और ये 9 में से 8 दिमाग इन्हीं 8 हाथों के लिए होते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

इस जानवर के सिर में होता है दिल

click here

अगर आपको अक्सर वाइब्रेशन महसूस हो रहा है, तो इससे क्लियर है कि आप अपने फोन के साथ बहुत ज्यादा समय गुजार रहे हैं. जो तनाव और एंग्जाइटी की वजह बन सकता है. 

Image Credit: Unsplash