चाणक्य ने बताया जीवन में अगर परेशानी आए तो क्या करना चाहिए
Story created by Renu Chouhan
08/08/2024 अगर आपकी लाइफ में कोई परेशानी हो या फिर आप भटक रहे हों, तो चाणक्य नीति को पढ़ लें.
Image Credit: Pixabay
आचार्य चाणक्य की लिखी हुई इन नीतियों में आपको अपने जीवन से जुड़े हर पहलू के सवालों के जबाव मिल जाएंगे.
Image Credit: Pixabay
चाणक्य नीति में एक श्लोक है "तावद् भयेषु भेतव्यं यावद्भयमनागतम्। आगतं तु भयं दुष्ट्वा प्रहर्तव्यमशंकया।।"
Image Credit: Openart
अब इस श्लोक के जरिए चाणक्य ने बताया है कि संकट प्रत्येक मनुष्य पर आते हैं, परंतु बुद्धिमान व्यक्तियों को संकटों और आपत्तियों से तभी डरना चाहिए जब तक वे सिर पर न आ जाएं.
Image Credit: Pixabay
यानी संकट और दुख आने पर तो व्यक्ति को अपनी पूरी शक्ति से उन्हें दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए.
Image Credit: Openart
दरअसल, ज्यादातर लोग लाइफ में परेशानी आने पर हार मान लेते हैं और सभी उम्मीदों को खो देते हैं.
Image Credit: Pixabay
लेकिन चाणक्य के मुताबिक समझदार व्यक्ति वही जो इन परेशानियों का डट कर सामना करे और उन्हें दूर करने की हर कोशिश में लग जाए.
Image Credit: Pixabay
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here