पति-पत्नी के बीच 5 से 7 साल का अंतर क्यों? चाणक्य ने बताया जवाब

Story created by Renu Chouhan

24/08/2024

अक्सर भारतीय परिवारों में आज भी शादी के लिए लड़की और लड़के में उम्र का फासला रखा जाता है.

Image Credit: Lexica

अगर लड़का 30 का है तो उसके लिए पत्नी उससे कम उम्र की ही ढूंढी जाती है.

Image Credit: Lexica

पहले ये फासला 6 से 8 साल का हुआ करता था, लेकिन अब के कम से कम हो गया है.

Image Credit: Lexica

अब ऐसा भी देखा जाता है जहां पत्नी बड़ी और पति की उम्र छोटी होती है.

Image Credit: Lexica

लेकिन चाणक्य ने अपनी नीति में पति और पत्नी के बीच 5 से 7 वर्ष के अंतर होने की वजह बताई.

Image Credit: Lexica

उनके अनुसार पति-पत्नी के बीच उम्र का अंतर वृद्धावस्था में बहुत महत्व रखता है.

Image Credit: Lexica

उन्होंने चाणक्य नीति में लिखा कि बुढ़ापे में एक-दूसरे के सहयोग की अपेक्षा होती है, जीवन के इस पढ़ाव पर पत्नी के सहयोग की बहुत जरूरत होती है.

Image Credit: Lexica

क्योंकि जब पूरे परिवार की अपनी दुनिया हो, वृद्ध एक तरह से निरर्थक हो चुके हों, बूढ़े दंपति ही एक-दूसरे के लिए सार्थक होते हैं.

Image Credit: Lexica

ऐसे में किसी एक का, विशेषकर पत्नी का चले जाना पति के लिए मृत्यु के समान होता है. क्योंकि पुरुष के बिना स्त्री अपना समय काट लेती है, लेकिन स्त्री के बिना पुरुष नहीं.

Image Credit: Openart

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here