किस वक्त पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए, चाणक्य ने बताया
Story created by Renu Chouhan
30/08/2024
Image Credit: Pixabay
आपने अक्सर सुना होगा कि पानी पीने का भी एक सही टाइम होता है.
Image Credit: Pixabay
खासकर, खाना खाते वक्त पानी को बहुत ही सावधानी से पीना चाहिए.
Image Credit: Pixabay
चाणक्य नीति में भी इस बात को बताया गया है कि आखिर पानी कब पीना चाहिए और कब नहीं.
Image Credit: Pixabay
चाणक्य नीति में एक श्लोक है 'अजीर्णे भेषजं बारि जीर्णे वारि बलप्रदम्। भोजने चामृतं वारि भोजनान्ते विषप्रदम्।।'
Image Credit: Pixabay
इस श्लोक में चाणक्य ने बताया है कि पानी किस समय शरीर के लिए औषधि का काम करता है और कब वो शरीर को नुकसान पहुंचाता है.
Image Credit: Pixabay
यानी अपच की स्थिति में जल पीना औषधि का काम देता है और भोजन के पच जाने पर जल पीने से शरीर का बल बढ़ता है.
Image Credit: Pixabay
इसी के साथ भोजन के बीच में जल पीना अमृत के समान है, लेकिन भोजन के अंत में जल का सेवन विष के समान हानिकारक होता है.
Image Credit: Pixabay
और आसान भाषा में समझे तो खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, उससे आपको खाने से मिलने वाले सभी पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते हैं.
Image Credit: Pixabay
बल्कि आप खाना खाने के बीच में एक बार पानी पी सकते हैं, अगर आपको प्यास लगती है तो.
और देखें
पति-पत्नी के बीच 5 से 7 साल का अंतर क्यों? चाणक्य ने बताया जवाब
चाणक्य ने बताया किस शख्स के बिना कभी ट्रैवल नहीं करना चाहिए
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here