वफादारी ही नहीं चाणक्य ने बताया इस जानवर से ये 4 गुण सीखे इंसान

Story created by Renu Chouhan

02/08/2024

चाणक्य नीति मे एक श्लोक है "बह्वाशी स्वल्पसन्तुष्ट: सुनिद्रो लघुचेतनः।
 स्वामिभक्तक्ष्च शूरक्ष्च षडेते क्ष्वानतो गुणा:।।"

Image Credit: Openart

इस श्लोक में चाणक्य ने इंसानों को इस जानवर से कुछ बातें सीखने को कहा है.

Image Credit: Pixabay

वैसे ये जानवर अपनी वफादारी के लिए माना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी इसके पास ऐसे गुण हैं, जिन्हें हम इंसानों को सीखना चाहिए.

Image Credit: Pixabay

इससे पहले इस पूरे श्लोक का मतलब समझिए.

Image Credit: Unsplash

बहुत भोजन करना लेकिन कम में ही संतुष्ट रहना, गहरी नींद लेकिन जल्दी से उठ बैठना, स्वामिभक्ति और बहादुरी ये गुण कुत्ते से सीखने चाहिए.

Image Credit: Unsplash

कुत्ते बहुत बहादुर होते हैं, जो इनसे प्यार करता है ये उनसे कई गुणा ज्यादा प्यार करते हैं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन इसी के साथ ये कम खाने में भी खुश और फुर्तीले रहते हैं.
साथ ही ये इतने तेज़ होते हैं, कि झट से आंख खोलकर दौड़ने लग जाते हैं.

Image Credit: Pixabay

बस चाणक्य ने इंसानों को भी जीवन में यही बदलाव लाने को कहा. यानी कम खाने में संतुष्ट रहो, फुर्तीले बनो, हर काम में डेडिकेशन दिखाओ और बहादुर बनो.

Image Credit: Pixabay

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here