चाणक्य ने बताया कैसे लोगों को दुनिया करती है परेशान
Story created by Renu Chouhan
03/08/2024 चाणक्य नीति में एक श्लोक है "नाऽय्तन्तं सरलैर्भाव्यं गत्वा पश्य वनस्थलीम्। छिद्घन्ते सरलास्तत्र कुब्जास्तिष्ठन्ति पादपाः।।"
Image Credit: Openart
चाणक्य ने इस श्लोक के जरिए बताया कि आखिर क्यों कुछ लोगों को हमेशा जीवन में दुख मिलता है.
Image Credit: Openart
उन्होंने इस श्लोक में कहा मनुष्य को अत्यन्त सरल और सीधा भी नहीं होना चाहिए. वन में जाकर देखो, सीधे वृक्ष काट दिए जाते हैं और टेढ़े-मेढ़े गांठों वाले वृक्ष खड़े रहते हैं.
Image Credit: Pixabay
उन्होंने इस बात को और आसान शब्दों में समझाया कि मनुष्य को बहुत सीधा और सरल स्वभाव का नहीं होना चाहिए.
Image Credit: Pixabay
इससे उसे लोग दुर्बल और मूर्ख मानने लगते हैं, और हर समय कष्ट देने का प्रयत्न करते हैं.
Image Credit: Pixabay
यानी सीधा-सादा व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुगम होता है जबकि टेढ़े व्यक्ति से सब बचने की कोशिश करते हैं.
Image Credit: Pixabay
अगर आप भी बहुत ही सीधे और सरल हैं तो आपको लोग हमेशा दुख ही पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
Image Credit: Pixabay
इसीलिए चतुर बनें, सीधे न रहें. अच्छों से साथ अच्छे और बुरे लोगों के साथ सीधे न बने रहें.
Image Credit: Pixabay
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here