चाणक्य का 1 सीक्रेट आपको हर काम में दिलाएगा सफलता
Story created by Renu Chouhan
01/08/2024
चाणक्य नीति में एक श्लोक है "इन्द्रियाणि च संयम्य बकवत् पण्डितो नरः। देशकालबलं ज्ञात्वा सर्वकार्याणि साधयेत्।।"
Image Credit: Openart
चाणक्य इस श्लोक के जरिए बता रहे हैं कि अगर आपको जिंदगी में सफल होना है तो किस 1 चीज़ को जीवन में लाना ही होगा.
Image Credit: Pixabay
यानी इस श्लोक में आचार्य ने कहा है कि बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इंद्रियों को वश में करके, समय के अनुरूप अपनी क्षमता तो तौलकर बगुल के समान अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए.
Image Credit: Pixabay
आसान शब्दों में कहें तो चाणक्य ने बगुला का उदाहरण दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे बगुला जब मछली को पकड़ने के लिए एक टांग पर खड़ा होता है...
Image Credit: Unsplash
तो उसे मछली यानी अपने शिकार के अलावा किसी और बात का ध्यान नहीं रहता.
Image Credit: Unsplash
इसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति को भी अगर किसी काम में सफल होना है तो अपनी इंद्रियां वश में रखनी होंगी.
Image Credit: Pixabay
मन को चंचल नहीं होने देना होगा और ध्यान सिर्फ अपने काम पर ही लगाना होगा.
Image Credit: Pixabay
तभी आप अपने किसी भी काम में सफलता पा सकेंगे. क्योंकि शिकार करते समय बगुला इस बात का पूरा अंदाज़ा लगा लेता है कि किया गया प्रयास निष्फल तो नहीं जाएगा.
Image Credit: Pixabay
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here