कैसे व्यक्ति के नाराज़ होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता
Story created by Renu Chouhan
31/08/2024 Image Credit: Pixabay
चाणक्य नीति में एक श्लोक है "यस्मिन् रुष्टे भयं नास्ति तुष्टे नैव धनागम:। निग्रहो नुग्रहो नास्ति स रुष्ट: किं करिष्यति।।"
Image Credit: Pixabay
यानी चाणक्य ने अपनी नीति के जरिए बताया कि कैसे इंसान के गु्स्सा होने या नाराज़ होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Image Credit: Pixabay
चाणक्य ने कहा कि जिसके नाराज होने पर किसी प्रकार का डर नहीं होता और जिसके प्रसन्न होने पर धन प्राप्ति की आशा नहीं होती...
Image Credit: Pixabay
जो न दंड दे सकता है और न ही किसी प्रकार की दया प्रकट कर सकता है इसके नाराज होने पर किसी का कुछ नहीं बिगड़ता.
Image Credit: Pixabay
यानी अगर आपसे कोई ऐसा व्यक्ति नाराज़ है जिससे आपके जीवन में किसी भी तरह का फर्क ही नहीं पड़ता.
Image Credit: Pixabay
जैसे न डर, न धन, न दंड और न ही दया आदि महसूस नहीं होती. तो ऐसा व्यक्ति अगर नाराज हो जाए तो उससे आप दुखी न हो.
Image Credit: Pixabay
इसीलिए आप किसी भी ऐसे व्यक्ति के नाराज़ होने से परेशान हैं तो इस परेशानी को अभी ही खत्म करें.
और देखें
पति-पत्नी के बीच 5 से 7 साल का अंतर क्यों? चाणक्य ने बताया जवाब
चाणक्य ने बताया किस शख्स के बिना कभी ट्रैवल नहीं करना चाहिए
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here