चाणक्य ने बताया इस 1 चीज़ से व्यक्ति को हर जगह मिलती है इज़्जत

Story created by Renu Chouhan

22/08/2024

चाणक्य नीति में आपके हर सवाल का जवाब होता है, इसे पढ़ने पर जीवन की हर उलझन और उसे सुलझाने के बारे में पता चल जाता है.

Image Credit: Pixabay

इस बार चाणक्य नीति में बताए गए एक वाक्य के बारे में यहां बता रहे हैं जो अमीर या धनवान व्यक्ति से जुड़ा हुआ है.

Image Credit: Pixabay

"अर्थवान् सर्वलोकस्य बहुमत:" चाणक्य के इस वाक्य का अर्थ है कि धनवान् व्यक्ति हर जगह सम्मानित होता है.

Image Credit: Pixabay

चाणक्य ने आगे एक और वाक्य में कहा "महेन्द्रमप्यर्थहीनं न बहु मन्यते लोक:".

Image Credit: Openart

इस वाक्य के मुताबिक चाणक्य ने बताया कि संसार में निर्धन राजा को भी सम्मान प्राप्त नहीं होता.

Image Credit: Openart

यानी अगर आपके पास धन है तो आपका सम्मान, हर कोई करेगा, लेकिन बिना धन के आपकी इज्जत नहीं करेगा.

Image Credit: Pixabay

आगे चाणक्य नीति में यह भी लिखा है कि ये दोनों की वाक्य आज की स्थिति को देखते हुए बिल्कुल सटीक बैठते हैं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

चाणक्य ने बताया दिन में किसे सोना चाहिए और किसे नहीं

चाणक्य ने बताया किस शख्स के बिना कभी ट्रैवल नहीं करना चाहिए

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here