नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा ने शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों से अपील की है कि वह खेल को गंभीरता से लें और अमेरिका में होने वाले मशहूर टूर्नामेंट में हिस्सा लें।
भारत का 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अभियान निराशाजनक तरीके खत्म हो गया है. पुरूष टीम को पूल बी के शुरूआती दौर में लगातारी तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसमें उसे स्काटलैंड से 81-96 से हार मिली.