विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

विंबलडन : रोजर फेडरर ने तोड़ा विंबलडन का ड्रेस कोड

विंबलडन : रोजर फेडरर ने तोड़ा विंबलडन का ड्रेस कोड
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को विंबलडन के लिए निर्धारित ड्रेस कोड, पूर्णत: सफेद कपड़े, का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद उन पर विंबलडन में अपने नारंगी तले वाले जूते पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को विंबलडन के लिए निर्धारित ड्रेस कोड, पूर्णत: सफेद कपड़े, का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद उन पर विंबलडन में अपने नारंगी तले वाले जूते पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है।

सात बार के विंबलडन चैम्पियन फेडरर ने पहले दौर के मैच के दौरान ये जूते पहन रखे थे। विंबलडन के नियमों के अंतर्गत टूर्नामेंट में खेल के दौरान खिलाड़ियों को पूर्णत: सफेद कपड़े पहनने होंगे।

समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार विंबलडन के अधिकारी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के पहले दो दिनों में अनेक खिलाड़ियों को इस बारे में टोक चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, विम्बलडन 2013, विंबलडन 2013, विंबलडन ड्रेस कोड, Roger Federer, Wimbledon 2013, Wimbledon Dress Code
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com