विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर हैदराबाद में सानिया मिर्ज़ा का कटा चालान

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर हैदराबाद में सानिया मिर्ज़ा का कटा चालान
सानिया मिर्ज़ा (फाइल फोटो)
हैदराबाद: भारत की टेनिस सनसनी कही जाने वाली सानिया मिर्ज़ा पर हैदराबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सानिया मिर्ज़ा पर सोमवार को 200 रुपये का जुर्माना किया गया, क्योंकि उनकी कार की नंबर प्लेट नियमों के अनुरूप नहीं थी। इस वर्ष विम्बलडन महिला युगल खिताब जीतकर दुनियाभर में भारत का गौरव बढ़ाने वाली 28-वर्षीय सानिया की कार की नंबर प्लेट शहर के पोश जुबली हिल्स इलाके में चेकिंग के दौरान नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई, जिसके चलते पुलिसकर्मी ने चालान काटा।

गौरतलब है कि सानिया मिर्ज़ा को पिछले ही साल तेलंगाना राज्य की ब्रांड एम्बैसेडर भी नियुक्त किया गया, जिसके तहत देश और दुनिया में तेलंगाना को प्रमोट करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, ट्रैफिक नियम, हैदराबाद में सानिया मिर्जा, तेलंगाना की ब्रांड एम्बैसेडर, सानिया मिर्जा की कार, Sania Mirza, Traffic Rules Violation, Sania Mirza In Hyderabad, Telangana Brand Ambassador, Sania Mirza's Car, Hindi News, Hindi Samachar, हिन्दी न्यूज, हिन्दी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com