डस्टिन जॉनसन का फाइल फोटो
- वर्ल्ड नंबर एक जेसन डे और रोरी मैक्लरॉय पहले ही नाम वापस ले चुके है
- इस बार 112 साल के बाद गोल्फ की रियो ओलिंपिक से वापसी हो रही है
- कोई भी बड़ा गोल्फ खिलाड़ी रियो में नहीं दिखेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
यूएस ओपन चैंपियन गोल्फर डस्टिन जॉनसन ने ज़ीका के डर से रियो ओलिंपिक से नाम वापस ले लिया है। वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी जेसन डे और रोरी मैक्लरॉय पहले ही जीका के डर से रियो से नाम वापस ले चुके हैं। ओलिंपिक में 112 साल बाहर रहने के बाद गोल्फ की रियो ओलिंपिक से वापसी हो रही है लेकिन कोई भी बड़ा खिलाड़ी रियो में नहीं दिखेगा।
32 साल के जॉनसन ने कहा कि वो परिवार की वजह से नाम वापस ले रहे हैं। 'मैं परिवार के प्रति गैर-जिम्मेदार नहीं हो सकता। मैं अपने बच्चे को बीमारी के साथ पैदा होते नहीं देख सकता।' जॉनसन को मिलाकर रियो से कुल 13 गोल्फरों ने नाम वापस ले लिया है। इससे पहले फिजी के विजय सिंह और ऑस्ट्रेलिया के मार्क लिसमैन ज़ीका के डर से रियो ओलिंपिक से नाम वापस ले चुके हैं।
पारिवारिक वजहों से एडम स्कॉट और लुइस वूस्तुइजेन जैसे खिलाड़ी भी नाम वापस ले चुके हैं। हालांकि आयोजकों का दावा है कि इससे खेल की सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
28 साल के जेसन ने भी नाम वापस लेते वक़्त कहा था कि उनके लिए गोल्फ़ परिवार से ऊपर नहीं है। आयरलैंड के गोल्फ़ खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय ने भी ज़ीका वायरस की डर से रियो ओलिंपिक से नाम वापस लिया है।
32 साल के जॉनसन ने कहा कि वो परिवार की वजह से नाम वापस ले रहे हैं। 'मैं परिवार के प्रति गैर-जिम्मेदार नहीं हो सकता। मैं अपने बच्चे को बीमारी के साथ पैदा होते नहीं देख सकता।' जॉनसन को मिलाकर रियो से कुल 13 गोल्फरों ने नाम वापस ले लिया है। इससे पहले फिजी के विजय सिंह और ऑस्ट्रेलिया के मार्क लिसमैन ज़ीका के डर से रियो ओलिंपिक से नाम वापस ले चुके हैं।
पारिवारिक वजहों से एडम स्कॉट और लुइस वूस्तुइजेन जैसे खिलाड़ी भी नाम वापस ले चुके हैं। हालांकि आयोजकों का दावा है कि इससे खेल की सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
28 साल के जेसन ने भी नाम वापस लेते वक़्त कहा था कि उनके लिए गोल्फ़ परिवार से ऊपर नहीं है। आयरलैंड के गोल्फ़ खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय ने भी ज़ीका वायरस की डर से रियो ओलिंपिक से नाम वापस लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोल्फर डस्टिन जॉनसन, यूएस ओपन चैंपियन, जेसन डे, रोरी मैक्लरॉय, रियो ओलिंपिक 2016, Golfer Dustin Johnson, US Open Champion, Jason Dey, Rori Maclroy, Rio Olympic 2016