विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)
मास्को:
पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दसवें दौर में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से हार का सामना करना पड़ा।
आनंद बाजी पर नियंत्रण बनाए रखने में नाकाम रहे और उनसे काफी युवा कारूआना ने उन्हें आसानी से हरा दिया। इस भारतीय खिलाड़ी को अब वापसी के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। अब केवल चार दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं। कारूआना और कार्जकिन छह-छह अंक के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं जबकि आनंद 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कार्जकिन ने हालैंड के अनीस गिरी के साथ ड्रा खेला जबकि अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने रूस के पीटर श्वेडलर के साथ बाजी ड्रा कराई।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आनंद बाजी पर नियंत्रण बनाए रखने में नाकाम रहे और उनसे काफी युवा कारूआना ने उन्हें आसानी से हरा दिया। इस भारतीय खिलाड़ी को अब वापसी के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। अब केवल चार दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं। कारूआना और कार्जकिन छह-छह अंक के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं जबकि आनंद 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कार्जकिन ने हालैंड के अनीस गिरी के साथ ड्रा खेला जबकि अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने रूस के पीटर श्वेडलर के साथ बाजी ड्रा कराई।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शतरंज, विश्वनाथन आनंद, कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट, दसवां दौर, कारूआना से हारे आनंद, Chess, Vishwanathan Anand, Candidates Chess Tournament, 10th Round, Caruana