NDTV Khabar

Covishield Vaccine Side Effect: India में कोविशील्ड के अलावा किन कंपनियों के Corona टीके से तकलीफ?

 Share

Covid Vaccines Side Effect News: भारत सरकार ने कोरोना के टीके के roll out के बाद AEFI पोर्टल बनाया। साथ में एक AEFI कमिटी भी गठित की। सबसे आखिरी बार इस कमिटी ने मई 2022 में अपनी रिपोर्ट दी। ये रिपोर्ट उनको लेकर था जिन्होंने कोरोना के टीके लेने के बाद कॉम्प्लिकेशन की शिकायत दी थी। तो सिर्फ समस्या covishield के साथ अकेले की नहीं थी बल्कि स्पुतनिक, covaxin और Corbevax के साथ भी थी। इन टीकों को लेने के के बाद लोगों ने अपनी तकलीफ की शिकायत की थी और ये दस्तावेज इंटरनेट पर जाने के बाद अगर आप सिर्फ AEFI टाइप करें तो आप भी देख सकते हैं। देखिए परिमल कुमार की ये रिपोर्ट। 


 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com