Covid New Variant FLiRT तेज़ी से फैल रहा है, जानें इसके लक्षण | Corona | NDTV India
प्रकाशित: मई 08, 2024 06:11 PM IST | अवधि: 2:42
Share
Corona Virus Updates: अमेरिका में तेजी से फैल रहा नया कोविड-19 वेरिएंट 'फ़्लर्ट' इम्यून सिस्टम से बचने में सक्षम है. ऐसा दो स्पाइक प्रोटीन के बीच अमीनो एसिड के ट्रांस प्रतिस्थापन के कारण है. ये बात हेल्थ एक्सपर्ट्स ने रविवार को कही है. सीके बिड़ला अस्पताल (आर) में आंतरिक चिकित्सा के निदेशक राजीव गुप्ता के अनुसार, 'फ़्लर्ट', जो ओमिक्रॉन के जेएन.1 वंश से संबंधित है, तेजी से अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में पिछले वेरिएंट एरिस की जगह ले रहा है.