वाराणसी में कैंट रोडवेज स्टेशन के बाहर बस ड्राइवर धरने पर हैं. ड्राइवर खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से नाराज हैं. परिवहन विभाग पर इसके लिए भत्ता नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है. स्टेशन के बाहर काफी संख्या में मजदूर भी मौजूद हैं. मजदूरों को घर भेजने के लिए ही इन बसों का इंतजाम किया गया है. ड्राइवरों का कहना था कि वह तक वहां से नहीं हटेंगे तब तक भोजन का इंतजाम नहीं किया जाएगा.
Advertisement