टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक 32वें ओलिंपिक खेल शुरू हो रहे हैं. 229 सदस्यों के भारतीय दल की पहली खेप टोक्यो पहुंच गई है. 127 खिलाड़ी 18 खेलों में हिस्सा लेंगे. इस वक्त हमारे साथ टोक्यो से बहुत खास मेहमान हैं डॉक्टर प्रेम वर्मा. डिप्टी शेफ डि मिशन और सीएलओ डॉक्टर प्रेम वर्मा से हमारे स्पोर्ट्स एडिटर विमल मोहन की एक्सक्लूसिव बातचीत...
Advertisement