देश में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन के 44 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके हैं. यह स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है. इन 44 करोड़ डोज के लग जाने का मतलब क्या है, यह आप भी देख सकते हैं. आपको बस गूगल के कोविड डेश बोर्ड पर जाना होगा. जहां आप टीके का स्लॉट बुक करते हैं, वहीं आपको यह डेटा भी मिल जाता है. नौ करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. सिंगल डोज वाले 34 करोड़ लोग हैं. महाराष्ट्र ने आंकड़ा दिया कि उसने एक करोड़ लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेट कर दिया है.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...