देश में अब तक नौ करोड़ लोग पूरी तरह वैक्सीनेट हो सके, बता रही हैं अंजिलि इस्टवाल
प्रकाशित: जुलाई 27, 2021 04:00 PM IST | अवधि: 5:24
Share
देश में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन के 44 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके हैं. यह स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है. इन 44 करोड़ डोज के लग जाने का मतलब क्या है, यह आप भी देख सकते हैं. आपको बस गूगल के कोविड डेश बोर्ड पर जाना होगा. जहां आप टीके का स्लॉट बुक करते हैं, वहीं आपको यह डेटा भी मिल जाता है. नौ करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. सिंगल डोज वाले 34 करोड़ लोग हैं. महाराष्ट्र ने आंकड़ा दिया कि उसने एक करोड़ लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेट कर दिया है.