मुंबई कोविड सेंटर घोटाले में संजय राउत के करीबी के घर पर छापा
प्रकाशित: जून 21, 2023 02:44 PM IST | अवधि: 2:37
Share
मुंबई बीएमसी COVID सेंटर घोटाले में ईडी (ED) ने मुंबई के 15 ठिकानों पर छापेमारी की. संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) सहित कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. सुजीत पाटकर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज पर 100 करोड़ का कोविड सेंटर घोटाले का आरोप है.