पीएम मोदी ने तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- दूसरी लहर से पहले जैसा ही ट्रेंड
प्रकाशित: जुलाई 16, 2021 06:18 PM IST | अवधि: 1:33
Share
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने आपसी सहयोग और एकजुट प्रयास से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. पीएम ने केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के लिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है. कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद शुरू किया है.