ग्रेटर नोएडा के मेवला गोपालगढ़ की महिला प्रधान के पति योगेश तालान के ख़िलाफ़ पुलिस ने महामारी ऐक्ट के तहत FIR दर्ज की है. इन पर मरीज़ का इलाज नहीं होने और मजबूरन लोगों के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने की ग़लत सूचना मीडिया में फैलाने का आरोप है. रविवार को NDTV ने मेवला गोपालगढ़ गांव में कोरोना के हालात को लेकर ख़बर दिखाई थी. प्रधान मीनाक्षी तालान और उनके पति योगेश का कहना है कि प्रशासन से जांच की मांग करना ही उनका गुनाह है.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...