NDTV Khabar

Housing Scam: NDTV Campaign में देखिए बिल्डरों के सताए Home Buyers को कब मिलेगा इंसाफ?

 Share

Housing Scam: अपना घर, हर किसी का सपना होता है. इस सपने को साकार करने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं और पाई-पाई जो़कर इस सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं. लेकिन कई बार फ्रॉड बिल्डर्स के चक्कर में फंसकर अपनी जमा-पूंजी गंवा बैठते हैं. ये बिल्डर ग्राहकों से तो पैसा ले लेते हैं और समय पर घर नहीं देते. कई प्रोजेक्ट सालों तक अटके ही रहते हैं. वहीं कई बिल्डर घर देने के नाम पर बड़े-बड़े वादे कर प्रोजेक्ट लॉन्च करते है, लेकिन बाद में सुविधाएं पूरी देते ही नहीं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com