असम में भी कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को असम में एक दिन में 6982 नए मामले आए. नए मामलों में ये बड़ी उछाल बिहू त्योहार के बाद है. सोमवार को 11 लोगों की मौत भी हुई है जो पिछले छह महीने में सबसे ज़्यादा है.










Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...