तीसरी लहर को रोकने के लिए 80 लाख से एक करोड़ वैक्सीन डोज हर रोज लगानी जरूरी
प्रकाशित: जुलाई 14, 2021 07:46 PM IST | अवधि: 4:10
Share
इंडियन मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने देश में टीकाकरण के आकलन पर एनडीटीवी के सवाल पर कहा कि कोविड की तीसरी लहर को रोकना है तो इसमें दो मत नहीं हैं कि हमको 80 लाख से एक करोड़ वैक्सीन डोज हर रोज लगानी हैं. ताकि अधिकतम जनसंख्या में इम्युनिटी हो जाए तो तीसरी वेव को रोक सकें. पिछले महीने सरकार ने 11.5 करोड़ डोज सप्लाई कीं. इस महीने सरकार 12 करोड़ डोज सप्लाई करेगी.