लॉकडाउन के बीच जो लोग सड़कों से चलकर वापस जाने को मजबूर हैं, उनके लिए खतरे भी काम नहीं है. पिछले 12 दिन में यूपी में करीब 24 प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाते हुए सड़क हादसों का शिकार हो गए. जबकि 50 से ज्यादा घायल हो चुके हैं. इसमें कुछ पैदल मुसाफिर, कुछ साइकिल सवार और कुछ ऑटो में जा रहे थे. सरकार ने अपील की कि पैदल ना चलें. लेकिन तीन बार लॉकडाउन बढ़ने की वजह से परेशान मजदूर हादसों का शिकार हो गए.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...