कोरोना महामारी के दौरान महाराष्ट्र में 790 बाल विवाह रोके गए
प्रकाशित: अगस्त 06, 2021 08:20 PM IST | अवधि: 4:45
Share
बाल विवाह जैसी कुरीति हमारे समाज में आज के दौर में भी हकीकत बनी हुई है. कोरोना महामारी के दौरान महाराष्ट्र में 790 बाल विवाहों को रोका गया. अप्रैल 2020 से सोलापुर में 18 साल से कम उम्र की 88 लड़कियों की शादी के मामले रोके गए हैं. औरंगाबाद से 62 मामले थे. उस्मानाबाद में 45 मामले रोके गए.