कोरोना के पिछले 24 घंटों में 328 नए मामले, एक शख्स की हुई मौत
प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2023 10:41 AM IST | अवधि: 3:30
Share
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 328 नए मामले सामने आए हैं. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आये। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई. ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूतर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए, जिनमें से 265 मामले केरल से हैं. इसी के साथ देशभर में एक्टिव केस की संख्या 2997 हो गई है.