कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन राज्यों में लौटा मास्क
प्रकाशित: अप्रैल 14, 2023 07:18 PM IST | अवधि: 1:23
Share
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वेरिएंट का नाम आर्कटुरस (Arcturus) है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि वह तेजी से फैलता है. मामले बढ़ने के साथ ही कुछ राज्यों में मास्क भी लौट आया है. आइए जानते हैं 'आर्कटुरस' कितना गंभीर है और सभी जगह मास्क लगाना जरूरी करने की आवश्यकता है या नहीं.