चीन का 'ज़ीरो कोविड' रूल, मेटल बॉक्सों में कर रहे क्वारैन्टाइन
प्रकाशित: जनवरी 13, 2022 01:43 PM IST | अवधि: 1:22
Share
मेटल के बने बॉक्सों की जो कतार दिख रही है, वह COVID-19 के संदिग्ध मरीज़ों को क्वारैन्टाइन करने के लिए है, और इसके अलावा सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में लोगों को क्वारैन्टाइन कैम्पों तक लाने के लिए इस्तेमाल की जा रही बसों की कतारें भी नज़र आ रही हैं. इन बॉक्सों में लकड़ी के पलंग और टॉयलेट ही हैं, और इनमें दो-दो हफ्तों तक सभी संदिग्ध मरीज़ों को रखा जा रहा है, जिनमें गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं.