फाइजर का दावा- हमारी कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी असरदार
प्रकाशित: नवम्बर 11, 2020 12:30 PM IST | अवधि: 15:24
Share
दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायो एन टेक ने दावा किया है कि शुरुआती नतीजों में उनकी कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार हो सकती है. फाइजर के अधिकारियों ने कुछ ही दिन पहले 2020 में ही कोरोनावायरस वैक्सीन तैयार हो जाने की आशा व्यक्त की थी. फाइजर के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरला ने एक बयान में कहा कि हमारे तीसरे चरण के परीक्षण से कोविड-19 को रोकने के लिए हमारे टीके की क्षमता का पता चला है. साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपूर्ति अनुमानों के आधार पर 2020 में वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन वैक्सीन खुराक और 2021 में 1.3 बिलियन खुराक तक आपूर्ति करने की उम्मीद है.