कोरोना वायरस अफवाह बनाम हकीकत : कोविड के बाद लिवर में पस पड़ने का खतरा पर घबराएं नहीं
प्रकाशित: जुलाई 28, 2021 12:30 PM IST | अवधि: 14:43
Share
कोरोना वायरस (CoronaVirus) को सिर्फ फेफड़े से जोड़ा जाता रहा है, लेकिन स्टेरॉयड (Steroid) लेने वाले कई मरीजों के लिवर (Covid Liver Impact) में पस पड़ने की शिकायतें मिली हैं. सर गंगाराम हास्पिटल के डॉक्टर अनिल अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के काफी मरीजों में ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और साइटोमिगैलो वायरस (cytomegalo virus) भी मिला, जिसमें आंतों में जख्म हो गए थे. वहीं लिवर में 14 केस में अमीबिक संक्रमण मिला. कुछ के लिवर में फोड़े या अल्सर भी मिला.