कोरोना वॉरियर: मेडिकल इमरजेंसी में लोगों को मुफ्त में अपने ऑटो-रिक्शा की सेवा देता है रांची का ऑटो-रिक्शा चालक
प्रकाशित: जुलाई 19, 2021 01:46 PM IST | अवधि: 5:39
Share
आइये आपको मिलाते हैं 21 साल के रवि अग्रवाल से जो बी.कॉम के अंतिम वर्ष के छात्र हैं. रवि क्लास के बाद ऑटो-रिक्शा चलाता है. रांची में, अप्रैल में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान रवि अग्रवाल ने दो महिलाओं को मेडिकल इमरजेंसी में परिवहन के लिए संघर्ष करते देखा. इस वाकये के बाद रवि ने रांची में मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रहे लोगों के लिए मुफ्त ऑटो सवारी सेवा शुरू की.