PM नरेंद्र मोदी ने काशी के पुजारियों के लिए हिमाचल से भांग के रेशों से बनी खास पूले जूतियां मंगवाई हैं. ये पूले जूतियां हिमाचल के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बनाई जाती हैं. पीएम मोदी ने लगभग 250 जोड़े मंगवाए हैं. प्रधानमंत्री ने बिल भेजने में देरी होने पर फोन किया, फिर खुद अपने खाते से 24 हजार का भुगतान किया.