जम्मू-कश्मीर के रेयलपथरी और ब्रारिमर्ग के बीच Z मोड़ पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई. भारतीय सेना की टुकड़ी ने लगभग पांच सौ यात्रियों को तंबुओं में सुरक्षित आश्रय और चाय-पानी उपलब्ध कराया. ब्रारिमर्ग और Z मोड़ के लंगरों में तीन हजार श्रद्धालुओं को भोजन और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं.