दानापुर के अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर करोड़ों रुपये लेकर फ्लैट न देने और फरार होने का आरोप. बिल्डर ने सरकारी अधिकारियों और सूर्य नेक्स्ट बिल्डर के साथ मिलकर जमीन का अवैध ट्रांसफर किया है. बिल्डर के खिलाफ पटना के बुद्ध थाना में दर्जनों एफआईआर, ईडी और ईओयू की छापेमारी हुई है, लेकिन वह अब तक फरार है.