फरीदाबाद आतंकवादी साजिश में एक मुख्य सदस्य डॉ. मुजफ्फर अहमद राथर पाकिस्तान या अफगानिस्तान में हो सकता है. डॉ. मुजफ्फर राथर कश्मीर के वानपोरा काजीगुंड का निवासी और गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर आदिल का भाई है. फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक, टाइमर, वॉकी टॉकी और असॉल्ट रायफल सहित हथियार बरामद किए गए हैं.