लाल किला के पास i20 कार में हुए धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक ट्राईएसीटोन ट्राईपेरऑक्साइड (TATP) हो सकता है TATP अत्यंत संवेदनशील होता है और बिना डेटोनेटर के केवल गर्मी या दबाव से भी फट सकता है धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी, कार चालक उमर मोहम्मद, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया गया था मारा गया था