सोलापुर में महिला के लिव इन पार्टनर ने उसके तीन साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी ने बच्चे के कपड़ों पर शौच करने पर गुस्से में आकर शराब के नशे में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. शैनाज और आरोपी दोनों मूल रूप से विजयपुर के रहने वाले हैं और महीने भर से सोलापुर में साथ रह रहे थे.