2026 में GDP, घरेलू मांग और इंफ्रा निवेश एक साथ तेजी पकड़ सकते हैं, जिससे भारत की ग्रोथ कहानी बड़ा मोड़ लेगी. IMF, ADB, RBI ने भारत की ग्रोथ रेट को ऊंचा रखा है. FDI, मैन्युफैक्चरिंग, शेयर बाजार सभी मजबूत संकेत दे रहे. नए प्लांट, बढ़ती नौकरियां, कम महंगाई, बढ़ती आमदनी - 2026 को कमाई, रोजगार, सुविधाओं का बड़ा साल बना सकते हैं.