क्या आप जानते हैं? नाखूनों की बनावट, मोटाई या रंग में बदलाव आपकी सेहत के बारे में बताते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों पड़ जाता है नाखूनों का रंग पीला.
Image: iStock
कारण?
नाखूनों पर पीले पैच, फंगल इन्फेक्शन, नेल पॉलिश का ज्यादा इस्तेमाल या कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के करण हो सकते हैं.
Image Credit: iStock
हेल्थ प्रॉब्लम्स
ये कंडीशन ब्रोन्किइक्टेसिस, थायरॉयड, फेफड़ों की बीमारी, पीलिया, डायबिटीज, एनीमिया, सोरायसिस, मालन्यूट्रिशन, टीबी जैसी कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकती है.
Image Credit: iStock
कमजोर इम्यूनिटी
यह फंगल इंफेक्शन अक्सर उन लोगों को होता है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है. ये इंफेक्शन HIV का भी संकेत हो सकता है.
Image Credit: iStock
Image: iStock
पीले नाखूनों को साफ करने के लिए टी ट्री ऑयल को ऑलिव, नारियल या जोजोबा ऑयल के साथ मिलाकर नाखून पर लगा सकते हैं.
इलाज
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.