असली आटे की कैसे करें पहचान?

By: Diksha Soni

Image credit: Unsplash

Image credit: Unsplash

भारतीय घरों में कोई भी मील बिना रोटी के पूरी नहीं होती. ऐसे में रोटी के लिए तैयार किया गया आटा असली है या नकली, अच्छी सेहत के लिए ये जानना बेहद जरूरी है.

Image : Unsplash

असली या नकली?

आटा असली है या नकली इसे पहचानने के लिए आप आटे को हाथ से छूकर भी इसका पता कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

आटे को हाथ से छू कर देखें अगर ये बहुत ज्यादा दरदरा महसूस होता है तो समझ लें ये मिलावटी आटा है.

Image: Unsplash

छू कर देखें 

आटे को सूंघें 

इसके अलावा आप आटे को सूंघकर देखें अगर इसे सूंघने पर कुछ अलग सी और अजीब सी महक आती है तो समझ जाएं कि इसमें मिलावट है.

नींबू 

इतना ही नहीं, असली आटे की पहचान करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

Image: Unsplash

नींबू का रस 

इसके लिए आप एक कटोरी में आटा लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंद डाल दें अगर उसमें बुलबुले उठते हैं तो जान लें ये आटा नकली है.

Video credit: Unsplash

नोट 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image credit: Unsplash

और देखें

एक दिन में कितना पनीर खाना चाहिए?

अजवाइन का पानी पीने के फायदे...

एंटी एजिंग फूड्स: 40 में दिखें 20 की

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

ndtv.in/health