By: Diksha Soni
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
            
                            
                            
            
                             पार्टनर को गले लगाना क्यों जरूरी है?
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
            
                            
                            
            
                            पार्टनर को गले लगाना न सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि इसका मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी अच्छा असर पड़ सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image: iStock
                            
            
                            
                            
            
                            गले लगने से एक व्यक्ति को सुरक्षित और स्वीकार्य महसूस होता है. यह आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है और मेंटल हेल्थ को सुधारता है.
                            
            
                            आत्मविश्वास बढ़ाता है
                            
            
                            
                            
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
            
                            
                            
            
                            बेहतर नींद
                            
            
                            गले लगाने से मानसिक शांति मिलती है, जो अच्छी नींद के लिए जरूरी है. यह अनिद्रा की समस्या को भी कम करता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
            
                            
                            
            
                            दिनभर की थकान
                            
            
                            एक प्यार भरा गले लगना पूरे दिन की थकान को पल भर में मिटा देता है. यह हमें एक नई ऊर्जा और खुशी का अहसास कराता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
            
                            
                            
            
                            इम्यून सिस्टम
                            
            
                            हग करने से शरीर में हार्मोनल बैलेंस बेहतर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है. इससे हम बीमारियों से लड़ने में सक्षम होते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
            
                            
                            
            
                            
                              
                            
            
                            
                            
            
                            नोट
                            
            
                            यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            
                            
            
                            और देखें
                            
            
                            चेहरे पर मलाई  लगाने के फायदे...
                            
            
                            एक महीने तक टमाटर का सूप पीने से क्या होगा...
                            
            
                            ये सफेद चीजें हैं आपके बढ़ते वजन का कारण
                            
            
                            असली आटे की कैसे करें पहचान?
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          ndtv.in/health