By: Diksha Soni Image Credit: AI कान में जमी मैल कैसे निकाले?
कान में जमा मेल कई समस्याओं का कारण बन सकता है. इससे बचने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
Image: AI Image: iStock सेब का सिरका न सिर्फ कान में जमे बैक्टीरिया को खत्म करता है, बल्कि कान की सफाई भी करता है.
सेब का सिरका
गुनगुना तेल
कान में जमे मैल को निकालने के लिए आप गुनगुने तेल का उपयोग कर सकते हैं.
Image Credit: AI भाप
गर्म पानी की भाप कान की गंदगी को आसानी से नरम करके बाहर निकालने में मददगार है.
Image Credit: AI गुनगुना पानी और नमक
आधा कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर घोलें. कॉटन बॉल से कान में डालें और 3 से 5 मिनट बाद सिर को दूसरी तरफ़ झुकाएं. इससे मैल बाहर निकल आएगा.
Image Credit: iStock नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock और देखें
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे...
एक महीने तक टमाटर का सूप पीने से क्या होगा...
ये सफेद चीजें हैं आपके बढ़ते वजन का कारण
असली आटे की कैसे करें पहचान?
ndtv.in/health