कान के दर्द से कैसे पाएं राहत?

By: Diksha Soni

Image credit: iStock

घरेलू नुस्खे

कान में हो रहे दर्द से हो गए हैं परेशान? पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये टिप्स.

Image : Unsplash

सरसों का तेल 

इस दर्द से राहत पाने के लिए जिस कान में दर्द हो रहा है उसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदे 10 से 15 मिनट तक डाल कर छोड़ दें.

Image credit: Unsplash

कैसे करें इस्‍तेमाल

ध्यान रखें सरसों के तेल को कानों के किनारों पर ही डालें जिससे तेल कानों के अंदर ना जाए.

Image credit: Unsplash

लहसुन 

लहसुन में पाए जाने वाले तत्व कान के दर्द को कम करने में असरदार साबित हो सकते हैं.

Image credit: Unsplash

 लहसुन की कलियों

इस दर्द से बचने के लिए दो से तीन लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में डालकर गर्म कर लें. अब इस तेल को ठंडा करें और इसके बाद दो से तीन बूंद इंफेक्टेड कान में डालें. 

Image: Unsplash

नमक 

कान के दर्द को दूर करने के लिए सबसे पहले आंच पर नमक को पका लें. फिर पकाए हुए नमक को रूई के टुकड़े में अच्छी तरह लगाकर कान पर लगभग 10 मिनट लगाएं. 

Image credit: Unsplash

गलती ना करें

नमक कान की सूजन कम करने में मददगार है. लेकिन ध्यान रखें नमक के पानी को कान में डालने की गलती कभी न करें. 

Image credit: Unsplash

नोट 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image credit: Unsplash

और देखें

एक दिन में कितना पनीर खाना चाहिए?

अजवाइन का पानी पीने के फायदे...

एंटी एजिंग फूड्स: 40 में दिखें 20 की

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

ndtv.in/health