एक दिन में कितनी बार खाना चाहिए?
By: Diksha Soni Image Credit: iStock Image: iStock अपने आप को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए एक दिन में कितनी बार खाना चाहिए, ये जानना बेहद जरूरी है.
तीन मील
शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए दिन में तीन बार बड़े मील यानी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करना बेहद जरूरी है.
Image Credit: iStock कब खाएं?
अपने आप को हेल्दी और फिट रखने के लिए एक बार खाना खाने के चार घंटे बाद ही भोजन करना चाहिए.
Image Credit: Unsplash स्नैक्स
बॉडी को एक्टिव रखने के लिए हर 2 से 3 घंटे में स्नैक्स के तौर पर पर कुछ न कुछ खा लेना चाहिए.
Image: Unsplash कितना खाएं?
रोजाना 250 ग्राम अनाज, 100 ग्राम फल, 400 ग्राम हरी सब्जियां, 85 ग्राम दाल या अंडे जैसी चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
सही समय?
नाश्ता 7 से 9, लंच दोपहर 12.30 बजे से 2 और डिनर सोने से तीन घंटे पहले ही करें.
Video Credit: Getty नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock और देखें
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे...
एक महीने तक टमाटर का सूप पीने से क्या होगा...
ये सफेद चीजें हैं आपके बढ़ते वजन का कारण
असली आटे की कैसे करें पहचान?
ndtv.in/health