आजकल बदलते मौसम के साथ बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ती जा रही है, बाल सफेद हो रहे हैं, झड़ रहे हैं, रूखे हो रहे हैं. इनसे निजात पाने के लिए यहां है होममेड शैम्पू की रेसिपी.
Image: iStock
सामग्री
इस होममेड शैम्पू के लिए छह से आठ रीठा, गुड़हल के फूल और पत्तियां, भीगे हुए चावल का पानी, एक इंच अदरक और नींबू चाहिए.
Image Credit: iStock
स्टेप-1
पहले रीठा को धोकर साफ कर लें, फिर उसे पानी में भिगो दीजिए. इसके बाद गुड़हल के फूल और पत्तियों को अलग से भिगोकर रख दीजिए.
Image Credit: iStock
Image: iStock
अब दोनों चीजों को विस्कर से मिक्स करिए. इससे पानी में झाग नजर आने लगेगा. भीगे हुए चावल का पानी और एक इंच अदरक को ग्रेट करके इसमें मिलाइए.
स्टेप-2
स्टेप-3
इस मिश्रण को उबाल लें. जब ये उबल जाए, तो इसमें कटे हुए नींबू मिलाइए. इसमें से रीठे का बीज निकाल लीजिए.
Image Credit: iStock
स्टेप-4
अब आप इस मिश्रण को ब्लेंड करके छान लें और बालों पर शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. इससे आपको थोड़े दिनों में ही फर्क दिखेगा.
Image Credit: iStock
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.